हरियाणा में राजस्थान के 40 पुलिसवालों पर केस, अजन्मे बच्चे को मारने का लगा आरोप

नूंह। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना में मंगलवार को राजस्थान पुलिस के करीब 40 पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दुलारी देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गौरक्षकों द्वारा दो लोगों की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में आरोपियों में से एक आरोपी की मां दुलारी देवी का आरोप है कि बीते दिनों राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने 30-40 व्यक्ति उनके घर में जबरन घुस आए।

यह भी पढ़ें:– डंपर ने लगाए अचानक ब्रेक, विदेशी यात्री बस घुसी डंपर में

हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना में मंगलवार को राजस्थान पुलिस के करीब 40 पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दुलारी देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गौरक्षकों द्वारा दो लोगों की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में आरोपियों में से एक आरोपी की मां दुलारी देवी का आरोप है कि बीते दिनों राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने 30-40 व्यक्ति उनके घर में जबरन घुस आए। दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है कि करीब 40 पुलिसवालों उनके घर में जबरदस्ती घुस गए। पुलिसवालों ने जबरन उनके घर का दरवाजा खुलवाया।

दुलारी देवी का यह भी आरोप है कि पुलिसवालों ने उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की। साथ ही दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि पुलिसवालों ने उनकी बहू के साथ मारपीट की और बहू को धक्का दे दिया। इसके चलते उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने दुलारी देवी की बहू का आॅपरेशन कर गर्भ से मृत बच्चे को बाहर निकाला है।

एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि राजस्थान पुलिस के करीब 30-40 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी धारा 149, 323,452,312, 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के जले हुए शव बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सीएम मनोहर लाल व सीएम गहलोत की हुई बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के दो युवकों के अपहरण और हत्या मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। सीएम गहलोत के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में हर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया- भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ संपर्क में है और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रही है। पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here