हरियाणा विधानसभा में हंगामा: हिसार एयरपोर्ट जमीन को लेकर सत्ता और विपक्ष भिड़े

Haryana News

अभय चौटाला के खिलाफ कार्रवाई, स्पीकर ने नेम कर बाहर भेजा, दो दिन के लिए निष्कासित, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी मंजूर

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत हंगामेदार रही। हिसार एयरपोर्ट को लेकर विधायक अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम में गहमागहमी रही। वहीं सदन में अभय चौटाला के खिलाफ कार्रवाई करते हए स्पीकर ने उन्हें दो दिन के लिए निष्कासित कर दिया साथ ही उनके खिलाफ लाया गया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से

विधानसभा सत्र का दूसरे दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को सिलसिला चला। इस कार्यवाही में विधायक अभय चौटाला ने अपने भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हिसार एयरपोर्ट को लेकर आरोप लगाए, हालांकि दुष्यंत चौटाला ने सारे आरोप नकार दिए और कहा उलटा अभय चौटाला पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।

एयरपोर्ट के नाम पर पैदा किए भूमाफिया

अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिसार पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात की गई लेकिन लोकसभा में उसकी पोल खुल गई है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर हिसार जिले में भू-माफिया खड़ा किया गया है। अभय ने कहा कि इस बात का शपथ पत्र दूंगा, तो स्पीकर बोले, मामले की जांच कराएंगे।

आरोप गलत हुए तो प्रिविलेज मोशन लाया जाए- दुष्यंत

अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला सबसे बड़ा चोर है और इसी की कंपनी ने एयरपोर्ट के नजदीक जमीन खरीदी है। जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा एयरपोर्ट के रनवे के दोनों तरफ जो जमीन है, उसकी जांच करवाएं और अगर अभय चौटाला का आरोप गलत है तो प्रिविलेज मोशन लाया जाए। वहीं उप मुख्यमंत्री के जवाब पर अभय चौटाला ने ऐतराज जताया तो सदन में दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।