अबोहर में रात्रि 12 बजे डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)  सुभाष नगर अबोहर में रोहित पुत्र गरीब दास, सन्नी बिट्टु के घर कार्यक्रम रखा गया था। जहां डीजे भी चल रहा था। रात्रि 12 बजे तक डीजे बंद नहीं हुआ तो पड़ौसी रामजी लाल व उसका बेटा हिमेश कांत ने उन्हें डीजे बंद करने के लिए कहा तो डीजे बंद कर दिया और लगभग 12.30 बजे के करीब सन्नी पुत्र बिट्टु, रोहित पुत्र गरीब दास व अन्य लोगों ने रंजिश के तहत रामजी लाल के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया जिसमें रामजी लाल के पांव तोड़ दिए जबकि उसका बेटा हिमेश कांत, पोता रवि कांत भी बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:– पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से

रात्रि समय तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। रामजी लाल को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास एमएलआर आ चुकी है। आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जाएगी। गुंडागर्दी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि डीजे की परमिशन रात्रि 10 बजे तक होती है। बिना परमिशन के डीजे लगाया गया था इस मामले में भी कार्यवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।