सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लाईनों में लगने के बाद भी नहीं मिली गेहूँ

क्षेत्र के लोगों में डिपो होल्डर के खिलाफ रोष व्याप्त, चार दिनों से नहीं मिला राशन

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गांव पटी बीला में नीला कार्ड धारकों को पिछले चार दिनों से गेंहू न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लाभपात्रियों ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों से डिपू होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने और लाभपात्रियों को राशन दिलवाने की मांग की है। गांव के राशन कार्ड धारकों कर्म सिंह, सोहन लाल, संदीप कुमार, गोबिंदाराम, काहना राम, सन्नी सिंह, रेणू रानी, राज कुामर, रचना रानी, रवि, राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव का डिपो होलडर मोती राम राशन कार्ड धारकों की पर्ची काटने के बाद पिछले चार दिनों सुबह के समय हर रोज गांव में मुनियादी करवा देता है कि आज गेंहू वितरित की जाएगी लेकिन जब लोग पूरा दिन काम काज छोड़कर लाईन में लगते हैं लेकिन डिपो होल्डर द्वारा अधिकतर लाभपात्रियों को गेंहू नहीं दी जाती।

यह भी पढ़ें:– कुत्तों के काटने से काला हिरण घायल

आज भी सैंकड़ों लोग गेहंू लेने के लिए सुबह 9 बजे ही डिपो के बाहर लाईन में लग गए लेकिन पूरा दिन लाईन मे लगे रहने के बाद भी शाम तक उन्हें एक भी गट्टा गेंहू नहीं दी गई। जिससे उनमें भारी रोष पाया गया। इधर जब इस बारे में डिपो होल्डर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

वहीं इस बारे में ब्लाक खुईयां सरवर के इंस्पेक्टर अमित कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले डिपो होल्डर ने पर्चियां काटी थी और उसी समय डिमांड के आधार पर 600 गट्टा गेंहू जारी किया था जो कि कल बांटा गया था और आज का कोटा भी 600 गट्टा गेंहू सांय 5 बजे के बाद पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर की लापरवाही संबंधी कोई शिकायत उनके पास अभी तक नहीं आई है जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी वे बनती कार्रवाई करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here