जिला के वन संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए छ: गांवों की 16 हेक्टेयर से अधिक भूमि को किया गया है चिन्ह्निïत-बीडीपीओ दीपिका शर्मा

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पर्यावरण से जुड़े सभी तरह के क्लीयरेंस के लिए सिंगल-विंडो के रूप में शुरू किए गए परिवेश पोर्टल को लेकर गुरूवार को हरियाणा के मुख्य वन संरक्षक विवेक सक्सेना ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पोर्टल पर विभिन्न जिलों द्वारा पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए भेजी गई सभी एप्लेकेशन पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। विडियों कांफ्रेंस में बीडीपीओ दीपिका शर्मा ने बताया कि जिला में नांगल कलां गांव से चौहान जोशी तक बनने वाली सडक़ के कारण होने वाले पेड़ों की कटाई से वन संरक्षण को कोई खतरा न पहुंचे इसके उद्देश्य से जिला के छ: गांवों ताजपुर, शामड़ी, झरोठी, सिसाना, तिहाड़ कलां व नाहरा की 16 हेक्टेयर से अधिक भूमि को पेड़ लगाने के लिए चिन्ह्निïत किया गया है, जिसपर पेड़ लगाने के लिए वन विभाग को प्रपोजल भेजा गया है। इस दौरान जिला वन अधिकारी डॉ० राजेश वत्स भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।