स्कूल चलो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) शनिवार को स्कूल चलो अभियान 2023 एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में किया गया। (School Chalo Abhiyan) मुख्यमंत्री का भाषण एवं स्कूल चलो अभियान 2023 के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण विकास खंड बुलंदशहर के अंतर्गत संविलियन विद्यालय अलीपुर गिजोरी में किया गया। सजीव प्रसारण को डीएम चन्द्र प्रकाश, बीएसए बी0के0 शर्मा, ग्राम प्रधान सहित विद्यालय के अध्यापकगण, बच्चों द्वारा देखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए घर घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर बच्चे को शिक्षा दिलाये जाने के विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराया जाए।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के जिला अदालतों का कामकाज हिंदी में करने संबंधी कानून आज से लागू

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलों अभियान के तहत बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद में प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले इस उद्देश्य से घर घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराये। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व्यक्तिगत रुचि लेकर गांव में अभिभावकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करें। किसी भी बच्चे को भविष्य में सफल बनायें जाने के लिए बेसिक शिक्षा में सुधार की जरूरत होती है। हमारे बेसिक शिक्षा विभाग में एक से बढ़कर एक योग्य शिक्षक है, इसलिए सभी शिक्षक अपने अनुभवों से बच्चों को शिक्षित करें। अभिभावकों की भी स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें अपने जीवन के संघर्षों एवं सफलता के बारे में बताये जिससे अभिभावक प्रेरित होकर अपने बच्चों को विद्यालय भेजे।

आज के समय मे बेसिक शिक्षा के लिए सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों का सौंदर्यीकरण कराया जाना, बच्चों की शिक्षा हेतु निःशुल्क पाठ्यक्रम, ड्रेस, बैग, जूता, मौजा, मिड डे मील के द्वारा खाने के व्यवस्था सहित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालय में बच्चों के आने के समय यह सुनिश्चित कराया जाए कि वह निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय आये। बच्चों को निर्धारित ड्रेस में आने, स्वयं को स्वच्छ रखने, लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाए। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनके अभिभावकों को पॉजिटिव रूप में समझाए और अधिक मेहनत करते हुए ऐसे बच्चों की शिक्षा में सुधार करें। अध्यापकों को भी निर्देशित किया गया कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं इसलिए एक अच्छे शिल्पकार बनकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तराशने का कार्य करें।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत भी घर घर जाकर दस्तक देते हुए लोगों को जागरूक किया जाए कि साफ सफाई बनाये रखे, जल जमाव वाले स्थानों की विशेष सफाई करें, कही भी जल जमाव न होने दे। मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया कि अपने विभागों के कार्यो की कार्य योजना बनाकर कार्य किये जायें। गंदगी/जल जमाव वाले स्थानों की विशेष सफाई कराते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि का कार्य कराया जाए। ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया गया कि गांव में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में प्रथम आये बच्चों को पुस्तक एवं ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर कक्षा 4 की छात्रा से 04 का पहाड़ा सुना गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here