तहसील सदर में डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

फरियादियों द्वारा दी गई 44 शिकायतों में से मात्र तीन का निस्तारण

  • डीएम ने संबंधित विभागों से समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के लिए कड़े निर्देश

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 44 फरियादियों द्वारा उपस्थित होकर अपनी शिकायतों/समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जिनमे से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। (Bulandshahr) शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जाए म शिकायत का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट किया जाए। सरकार की संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारी क्षेत्र भृमण कर सत्यापन करें।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल को लेकर आई बड़ी अपडेट

सरकार की मंशा के अनुरूप ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पात्र व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाए। समाधान दिवस में कार्यक्रम विभाग की ओर से पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम (ECCE) के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सक्षम बुक एवं 3-4 वर्ष की आयु वर्ग, 4-5 वर्ष की आयु वर्ग एवं 5-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों हेतु 8-8 वर्कबुक्स के सेट का वितरण जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया। प्रभारी डीपीओ द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्क बुक के सेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन वर्कबुक्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने में बहुत मदद मिलेगी।

समाधान दिवस में एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित को दिए। समाधान दिवस में सीएमओ डॉ0 विनय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर लवी त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।