बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर पंजाब में की साजिश

heroin sachkahoon

बीएसएफ ने तरन तारन और अमृतसर में 12 किलो से अधिक हेरोइन पकड़ी

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर और तरन तारन जिले में पाकिस्तानी ड्रोन (Drone) से गिराई लगभग 12 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने अमृतसर (Amritsar) जिले के धनोए कलां गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि निर्धारित ड्रिल के अनुसार, सैनिकों ने फायरिंग करके ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें:– Cyber crime: अहार पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर अपराध जागरुक अभियान

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने बछिविंड गांव के गेहूं के खेतों से पीले टेप में लिपटे 03 बड़े आकार के पैकेट बरामद किए, जिनमें लगभग 9.5 किलोग्राम हेरोइन थी। एक अन्य घटना में बुधवार को एक विशिष्ट सूचना पर, बीएसएफ के जवानों ने जिला तरन तारन (Tarn Taran) के गांव मेंहदीपुर के खेतों में सीमा पर लगी बाड़ के इस पार दो किलो 638 ग्राम हेरोइन से भरी पांच बोतलें बरामद की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here