Cyber crime: अहार पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर अपराध जागरुक अभियान

Cyber-crime

बुलन्दशहर। कस्बा अहार के मुख्य बाजार के दुकानदारों को (Cyber-crime) पुलिस टीम प्रभारी कदम सिंह ने साइबर अपराधियों द्वारा तरह तरह के तरीके अपना कर भोले भाले लोगों के साथ आर्थिक ठगी कर के परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी अनजान व्यक्ति का फोन आये, मेसेज आये अथवा ओ टी पी मांगे तो अनजान व्यक्ति नहीं बताना चाहिए। ऐसा अपराधी प्रवृत्ति के लोग करते हैं। और जनता को ठग लेते हैं। अगर भूलवश साइबर ठगी हो जाए तो तुरंत पुलिस को इस सम्बन्ध में जानकारी देनी चाहिए। कांस्टेबल दिनेश पाल सिंह ने साइबर अपराध जागरुकता अभियान के पर्चे दीवारों पर चस्पा किए। इस के बाद अहार के मौहल्ला पड़ाव,सैदभूरे, बजरिया,चौक मौहल्लों में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान अमित कुमार, विनोद कुमार, ललित गौतम, शोएब चौधरी, शौकीन अली, सर्वेश कुमार,मेहराज खां आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।