कन्या कॉलेज की दो छात्राओं ने सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

Kharkhoda News

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज की दो छात्राओं ने ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Kharkhoda News) की टीम में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्राध्यापिका दर्शना दहिया ने बताया कि शिवानी ने 50 किलो भार वर्ग में और सिमरन ने 62 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। प्रतियोगिता 14 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम : सीवर में शव मिलने से सनसनी, हत्या है या हादसा पुलिस कर रही जांच

दोनों छात्राओं का कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य योगिता मलिक ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रा पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर और यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल प्राप्त करके देश में महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुकी हैं। (Kharkhoda News) शिवानी को इस वर्ष की बेस्ट एथलेटिक का 5100 का इनाम कॉलेज की तरफ से दिया गया था ।उन्होंने कहा कि इसी तरह कॉलेज की ओर छात्राएं भी इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि वह भी अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here