एसएसपी ने परेड की सलामी ली तथा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण हेतु कराया गया अभ्यास एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Bulandshahr

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर (Bulandshahr News) द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड में सम्मिलित थानों की गाड़ियों एवं डायल-112 की गाड़ियों का भी निरीक्षण कर गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों को सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करने तथा जनता से सद्व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम : सीवर में शव मिलने से सनसनी, हत्या है या हादसा पुलिस कर रही जांच

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण के लिये अभ्यास कराया गया तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं मैस, आरमरी, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया (Bulandshahr News) तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) एवं प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।