फरीदाबाद में सब्जी और कपड़े की दुकानें जलकर राख

Faridabad News

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पीड़ित दुकानदारों को बंधाया ढांढस

  • बोले : पीड़ितों को प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का करेंगे प्रयास

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। खेड़ी पुल सब्जी मंडी में सुबह 4 बजे अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग डेढ़ एकड़ में बनी सब्जी मंडी (Faridabad News) जलकर खाक हो गई। दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल में दुकानदारों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें:– सावधान ! घर खड़ी कार का कट रहा चालान, जानिए क्या है माजरा?

फरीदाबाद के खेड़ी पुल सब्जी मंडी में सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी सब्जी मंडी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां पहुँची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी मंडी जलकर के राख हो चुकी थी। बता दें कि इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में सब्जी और कपड़े वालों की दुकानों हैं। (Faridabad News) इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गरीब दुकानदारों के साथ बहुत बड़ी क्षति हो गई है।ये दुकानें ही इनके परिवारों के भरण-पोषण का जरिया थी, ऐसे में अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे फरीदाबाद जिला प्रशासन से बात कर पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here