Punjab Weather Today: बारिश का फिर से अलर्ट, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, पंजाब के इन शहरों में येलो अलर्ट

Weather News
Weather News: उत्तर भारत के मौसम में अचानक बदलाव, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर में भारी वृद्धि

चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में (Punjab Weather Today) हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने एक बार फिर मौसम में बदलाव ला दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में तीन मई तक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 अप्रैल से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है। पंजाब के कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

हरियाणा में बारिश की संभावना | Punjab Weather Today

नए पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हिसार, पानीपत और रोहतक के अलावा कई जिलों में गुरुवार शाम हल्की बारिश हुई, जबकि कई अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे. बुधवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसके बाद 30 अप्रैल, 2 मई और 4 मई को एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक मई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here