कपूरथला। शहर कपूरथला के शेखूपुर गांव में माता भद्रकाली (punjab local holiday) जी का मेला 15 मई को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए लोगों की धार्मिक भावनाओं और ऐतिहासिक मेले के महत्व को देखते हुए सरकारी संस्थानों में सोमवार 15 मई को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ये आदेश उन अधिकारियों पर लागू नहीं होंगे जो मेले के दौरान ड्यूटी पर हैं।
















