रेत चोरी के दो आरोपियों को कारावास व अर्थदंड की सजा

Kairana News
चोरी व नशा तस्करी समेत विभिन्न मामलों में पांच को कारावास

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोर्ट ने अवैध रूप से रेत खनन करने के दो आरोपियों को दोष सिद्ध पाए जाने पर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।

कोर्ट मोहर्रिर विनय फोगाट एवं बलराज सिंह ने बताया कि कैराना पुलिस ने 22 अक्टूबर 2018 को क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी कुलदीप व संजय के विरुद्ध अवैध रूप से रेत खनन करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया था। विवेचक ने मामले की जांच करने के पश्चात आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया। यह मामला कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विचाराधीन था। सोमवार को कोर्ट ने आरोपी कुलदीप व संजय को अवैध रूप से रेत खनन करने का दोषी करार देते हुए जेल में बिताई गई अवधि के कारावास तथा सात-सात हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें:– गंगा स्नान को जा रहे मैक्स सवारों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल