स्याना में एसएसपी ने सुनीं जन समस्याएं

Syana News
स्याना में एसएसपी ने सुनीं जन समस्याएं

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने स्याना कोतवाली (Siyana Kotwali) पर आयोजित थाना समाधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जन समस्याएं सुनीं तथा निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए। शासनादेश के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हेतु पुलिस विभाग द्वारा शनिवार 10 जून को जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। (Syana News)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने स्याना (Siyana) में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अनिस्तारित रही समस्याओं का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। तदोपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत कावंड मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा अधीनस्थ पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:– पिछले काफी सालों से दो राज्य को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here