बिजली सप्लाई ठीक करने पहुंचे लाइनमैन पर लाठी-डंडों से हमला

Mahendragarh News
वारदात में कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं

अन्य कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

  • पीड़ित कर्मचारी गंभीर घायल, हायर सेंटर के लिए रेफर

महेन्द्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पांचनोता गांव में बिजली सप्लाई के टूटे तारों को रिपेयर करने पहुंचे लाइनमैन (lineman) पर नामजद युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वारदात में कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे नांगल चौधरी सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। (Mahendragarh News)

यह भी पढ़ें:– Instagram: सावधान, आज ही बैन करें बच्चों का इंस्टाग्राम, बच्चों के लिए बहुत ही घातक!

बीते दिनों तेज हवा चलने के कारण बिजली सप्लाई की तार टूट गई थी। शिकायत मिलने पर फीडर के कनिष्ठ अभियंता ने संबंधित लाइन के इंचार्ज गोपीराम व अन्य कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से तार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार गोपीराम दोपहर बाद तार की रिपेयर करने गांव में पहुंचा तथा ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर तार की रिपेयर करने में जुट गया। इसी दौरान कृष्ण कुमार पुत्र छाजूराम तथा पूर्णमल पुत्र छाजू राम मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को तुरंत बहाल करने की हिदायत दी। कर्मचारी द्वारा तार टूटी होने का तर्क देने पर दोनों आरोपित आग-बबूला हो गए तथा लाइनमैन पर लाठियों से हमला कर दिया। (Mahendragarh News)

अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, किंतु बदमाशों द्वारा जानलेवा धमकी देने पर कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई है। पीड़ित कर्मचारी को पुलिस कार्रवाई करने की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर आरोपी गांव की ओर चले गए। निजामपुर के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि कोर्स में गया हुआ था, शुक्रवार की शाम ही वापसी दर्ज करवाई है। बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की शिकायत मिली है, जिसका अवलोकन करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (Mahendragarh News)