ट्रैफिक पुलिस ने काटे 3434 चालान

Haryana-Rajasthan Roadways
Haryana-Rajasthan Roadways: महिला पुलिसकर्मी ने 50 रुपये का बस टिकट नहीं लिया तो राजस्थान-हरियाणा के बीच चालान की जंग शुरू

विशेष अभियान चलाकर आमजन को किया सचेत

  • लेन ड्राइविंग के सबसे अधिक ज्यादा 646 चालान फरीदाबाद में
  • अंडर ऐज ड्राइविंग के सबसे अधिक 57 चालान करनाल में काटे गए

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 5 जून से लेकर 12 जून 2023 तक ‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ का एक विशेष अभियान चलाया और इस दौरान लेन ड्राइविंग के 3176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इस अभियान के दौरान कुल 3434 चालान किए गए। विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। (Traffic Police)

अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नियमानुसार चलाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।

Traffic Police

सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नियमानुसार चलाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।
                                                                                              अनिल विज, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें:– World’s Best School: विश्व के 10 बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट में भारत के 5 स्कूल अव्वल