World’s Best School: विश्व के 10 बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट में भारत के 5 स्कूल अव्वल

World's Best School
World's Best School विश्व के 10 बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट में भारत के 5 स्कूल अव्वल

पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे ढाई लाख डॉलर  | World’s Best School

नई दिल्ली। गुरुवार को ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ (World’s Best School) पुरस्कारों की टॉप 10 सूची जारी की गई जिसमें पांच भारतीय स्कूलों का नाम शामिल है। समाज की प्रगति में भागीदारी निभाने वाले स्कूलों के लिए ब्रिटेन में ढाई लाख डॉलर के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। delhi

बता दें कि वर्ल्ड के सर्वोत्तम स्कूल पुरस्कार को सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण कार्रवाई, इनोवेशन, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और स्वस्थ जीवन का समर्थन करना जैसी 5 कैटेगिरी में बांटा गया है। इस पुरस्कार की मदद से स्कूलों की अगली पीढ़ी के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाता है। इस साल बेस्ट स्कूलों में भारत के 5 स्कलों का नाम शुमार है, जिनमें दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के स्कूल हैं। World’s Best School

सब स्कूलों में एक बात Common | World’s Best School

एजुकेशन एंड द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज के संस्थापक विकास पोटा ने कहा कि दुनिया भर के स्कूल इन अग्रणी भारतीय संस्थानों और उनके द्वारा विकसित संस्कृति की कहानी से कुछ न कुछ जरूर सीखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के लिए चुने गए ये स्कूल, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस क्षेत्र में आते हैं या कहां स्थित हैं और वो क्या पढ़ाते हैं, क्या नहीं पढ़ाते हैं लेकिन इन सबमें एक बात Common है कि इन सभी स्कूलों में एक मजबूत स्कूली संस्कृति विद्यमान है। इनका नेतृत्व करने वाले असाधारण शिक्षकों को आकर्षित और प्रेरित करना जानते हैं, जो परिवर्तन को प्रेरित करते हैं तथा उत्कृष्ठ शिक्षण और अनुकूल वातावरण का निर्माण करते हैं। World’s Best School

एसडीएमसी प्राथमिक स्कूल को ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज फॉर इनोवेशन’ |

World’s Best School

वर्ल्ड के सर्वोत्तम स्कूल पुरस्कार की 5 कैटेगिरी में मुंबई स्थित एसकेवीएम के सीएनएम स्कूल और नई दिल्ली के लाजपत नगर-3 के एसडीएमसी प्राथमिक स्कूल को ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज फॉर इनोवेशन’ श्रेणी के टॉप 10 की सूची के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा ‘कम्युनिटी कोलैबोरेशन’ (सामुदायिक सहयोग) श्रेणी के शीर्ष 10 की सूची में मुंबई के खोज स्कूल और पुणे के बोपखेल में स्थित पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल को शामिल किया गया है।

हावड़ा के समारितन मिशन स्कूल (हाई) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची में ‘ओवरकमिंग एडवर्सिटी’ श्रेणी की सूची में स्थान मिला है। टी 4 एजुकेशन और ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ‘‘कोविड के कारण स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने से डेढ़ अरब से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए। संयुक्त राष्ट्र ने महामारी से पहले ही चेतावनी दी थी कि वैश्विक शिक्षा संकट गहरा सकता है क्योंकि 2030 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में पहले से ही विलंब हो रहा था।’’ Indian School

अंतिम विजेताओं की घोषणा इस साल अक्टूबर में | World’s Best School

उन्होंने कहा कि हमने व्यवस्थागत बदलाव लाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर समाधान निकालने के लिए वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरूआत की है। छात्रों के जीवन में परिवर्तन लाने और प्रेरणा देने वाले स्कूलों की कहानी बताकर शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता है। ब्रिटेन स्थित डिजिटल मीडिया मंच टी 4 एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरूआत की गई है। संबंधित श्रेणियों में अंतिम विजेताओं की घोषणा इस साल अक्टूबर में की जाएगी। पांच पुरस्कार विजेताओं के बीच ढाई लाख डॉलर का पुरस्कार बराबर बांटा जाएगा और प्रत्येक विजेता को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा। Education News

Weather Update Today: सावधान! इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट