‘समाज सेवा के लिए दिन-रात सक्रिय डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी’

Gurugram News
22वीं बार रक्त दान करने पर डेरा अनुयायी एवं पत्रकार संजय मेहरा को सम्मानित करते हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

गुरुग्राम में 1 साल में औसतन हर महीने 6 डेरा प्रेमियों ने किया रक्त दान

  • पिछले एक साल में 49 अनुयायियों ने किया 72 यूनिट रक्त दान (Gurugram News)

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। ब्लड पम्प बनकर रक्त दान करने में सदा अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के गुरुग्राम के सेवादारों ने पिछले एक साल में 72 यूनिट रक्त दान किया। यानी हर महीने 6 सेवादारों ने जरूरतमंदों को कीमती रक्त देकर जीवन बचाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सिर्फ रक्त ही नहीं, हर तरह से सेवा के लिए डेरा प्रेमी दिन-रात सक्रिय रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय रक्त दाता दिवस इस बात की प्रेरणा देता है कि हमें रक्त का दान जरूर करना चाहिए। इसमें हमारा कुछ खर्चा नहीं लगता। हम हर तीन महीने में रक्त दान करके किसी का जीवन बचाने में खुद की भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। (Gurugram News)

इस जिम्मेदारी का प्रमुखता से निर्वहन करते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सदा सक्रिय रहते हैं। ट्रयू ब्लड पम्प बनकर ये सेवादार 24 घंटें, 365 दिन ही सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। अपने खून से दूसरों का जीवन बचाने के लिए जब भी कहीं जरूरत पड़ती है तो सेवादार पहुंच जाते हैं। प्रयास यही रहते हैं कि खून प्राथमिक तौर पर सीधे मरीजों को ही दिया जाए। मरीजों के आॅप्रेशन के समय खून की अधिक जरूरत पड़ती है। निजी हो या सरकारी, सभी अस्पतालों में मरीज खून देने पहुंचते हैं। अगर मरीज को खून की जरूरत नहीं पड़ती तो काफी सेवादार रक्त दान शिविरों में रक्त दान करते हैं।

आपदा और हादसों के समय आगे रहते हैं सेवादार | (Gurugram News)

चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो या कोई हादसा हो, सेवा के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पहुंच जाते है। प्रोफेशनल तौर पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिए हुए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की सेवा के हर कोई कायल हैं। डेरा सच्चा सौदा के लाखों सेवादारों की सेवा का गवाह गुरुग्राम कई बार बना है। गुरुग्राम में सफाई महा अभियान भी चलाए गए हैं। कई राज्यों के सेवादारों ने यहां के चप्पे-चप्पे को चंद घंटों में चमकाया है। सेवा का कोई भी क्षेत्र डेरा प्रेमियों से अछूता नहीं है। (Gurugram News)

यह भी पढ़ें:– 2000 notes news : 2 हजार के नोट पर आया नया अपडेट