इस दिन से एशिया कप की होगी शुरूआत

Asia Cup
Asia Cup 2023 : सांकेतिक फोटो

दुबई (एजेंसी)। एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup) 2023 की शुरूआत 31 अगस्त को होगी, जबकि इसका फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को एसीसी की पुष्टि मिलने के बाद टूनार्मेंट पाकिस्तान में चार मैचों के साथ शुरू होगा। उसके बाद अंतिम नौ मैचों लिये टूर्नामेंट श्रीलंका का रुख करेगा। (Asia Cup)

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने यह हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया था।

एशिया कप 2023 भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान और नेपाल सहित छह टीमों का टूनार्मेंट होगा। नेपाल ने पहली बार इस आयोजन में जगह बनायी है।

साल 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका गत एशियाई चैंपियन है।

इस साल श्रीलंका ग्रुप-बी में बंगलादेश और अफगानिस्तान के साथ है, जबकि भारत को लीग चरण में पाकिस्तान और नेपाल के ग्रुप में रखा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-चार चरण में प्रवेश करेंगी। दूसरे चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 17 सितंबर को फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। (Asia Cup)

यह भी पढ़ें:– Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान की टक्कर की तारीख मुकर्रर