Breaking News:- पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना के बाद मचा हडकंप, पिल्लूखेड़ा में रोकी गई ट्रेन

Indian Railways
डॉग स्कवाइड, रेलवे अधिकारियों व पिल्लूखेड़ा पुलिस ने चलाया बम तलाशी अभियान
डॉग स्कवाइड, रेलवे अधिकारियों व पिल्लूखेड़ा पुलिस ने चलाया बम तलाशी अभियान | Indian Railways

पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चांद कुंडू)। शुक्रवार को पानीपत से पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची 04971 जेपीआर ट्रेन में बम की सूचना के बाद हडकंम्प मच गया। यह पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) दोपहर बाद 1 बजे पिल्लूूखेड़ा स्टेशन पर जैसे ही पहुंची रेलवे पुलिस, पिल्लूखेड़ा पुलिस, गुप्तचर विभाग के अधिकारियों व डॉग स्कवायड की टीम ने ट्रेन को अपने कंट्रोल में लेकर ट्रैन में बैठी सैकड़ों सवारियों को नीचे उतरवाकर ट्रेन की गहनता से तलाशी ली लेकिन बम नहीं मिला। Indian Railways

ट्रेन की गहनता से जांच करने के बाद 2 बजकर 35 मिन्ट पर दोबारा पैंसेजर ट्रेन को जींद की और रवाना किया गया। रेल में बम होने की सूचना के बाद एएसआई वीरेंद्र आरपीएफ जींद, सब-इंस्पेक्टर विनोद जीआरपी जींद, सीआईडी अधिकारी रविंद्र कुमार, चरण, राजेश, राजकुमार, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल, डॉग स्कवायड वीरेंद्र जींद, पिल्लूखेड़ा से दमकल विभाग के कर्मचारी तेजबीर पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना था कि रेलवे विभाग कंट्रोल रूम अंम्बाला से बम होने की सूचना दी गई थी। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– दिल्ली की तर्ज पर मोहाली के सरकारी स्कूलों के क्लासरूम भी बन रहे शानदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here