दिल्ली की तर्ज पर मोहाली के सरकारी स्कूलों के क्लासरूम भी बन रहे शानदार

Harjot Bains
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई मोहाली के सीनियर सैकेंडरी स्कूल 3 बी 1 के क्लासरूम की शानदार तस्वीर। 

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्विटर पर शेयर कीं क्लासरूमों की तस्वीरें | Harjot Bains

  • पंजाब सरकार विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल स्थापित करने के लिए वचनबद्ध: बैंस

मोहाली (सच कहूूँ/एम.के. शायना)। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार द्वारा इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों की नुहार बदली जा रही है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप की शिक्षा क्रांति की शुरूआत हो गई है। Harjot Bains

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Bains) ने ट्वीट कर पंजाब के मोहाली के सीनियर सैकेंडरी स्कूल 3 बी 1 के स्कूल के क्लासरूमों की तस्वीरें सांझी की हैं, जिन्हें देखकर यह अन्दाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि यह किसी सरकारी स्कूल के क्लासरूम की तस्वीरें हैं। बैंस ने ट्वीट में लिखा है कि ‘पंजाब के सरकारी स्कूल का शानदार कलास रूम।’ बैंस ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है। Harjot Bains

पंजाब के सरकारी स्कूल के क्लासरूमों की यह तस्वीरें बेहद शानदार हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कैसे सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। दरअसल यह तसवीरें मोहाली के सीनियर सैकेंडरी स्कूल 3 बी 1 की हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री समय-समय पर स्कूलोंं में जाकर बच्चों के साथ पढ़ाई संबंधी खुद फीड बैक लेते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:– गाँव, शहर, ढाणी के युवाओं को मिल रही मेरिट पर नौकरियां