गहलोत ने दी पुष्कर घाट के पुनरूद्धार सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर स्थित पुष्कर घाट के पुनरूद्धार एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए 80 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव, अलवर में बगड़ तिराहा से शीथल तक सड़क निर्माण के लिए 11.71 करोड़ रुपए एवं जोधपुर जिले में बोरानाड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। पुष्कर घाट के पुनरूद्धार एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए कला एवं संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट 2023-24 में पुष्कर घाट का पुनरूद्धार एवं विकास कार्य कराने की घोषणा की थी। Ashok Gehlot

इसी तरह मुख्यमंत्री ने अलवर में बगड़ तिराहा से शीथल तक करीब 8.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 11.71 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। इसी प्रकार गहलोत ने जोधपुर जिले की लूणी पंचायत समिति के बोरानाड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने एवं केंद्र के संचालन के लिए नौ पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रस्ताव के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए चिकित्साधिकारी का एक, नर्स श्रेणी द्वितीय तथा वार्ड बॉय के दो-दो, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन तथा सफाई कर्मचारी के एक-एक पद सहित नौ पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में प्रदेश के 200 उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। Ashok Gehlot

यह भी पढ़ें:–गाँव, शहर, ढाणी के युवाओं को मिल रही मेरिट पर नौकरियां