विभागीय टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सहायता सुनिश्चित करें : डॉ. बलबीर

Jalandhar News

स्वास्थ्य मंत्री ने शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा | Jalandhar News

गिद्दड़पिंडी (जालंधर)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सब डिवीजन शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य लोगों की जांच और आवश्यक दवाएँ नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। Jalandhar News

रविवार सुबह गिद्दड़पिंडी और मंडाला छन्ना पहुंचे डॉ. बलबीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए तैनात मेडिकल टीमों से बातचीत की और लोगों को आ रही स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर कम होने से मेडिकल टीमों को लोगों के घरों तक पहुंचने में आसानी होगी और डाक्टरों के नेतृत्व में यह टीमें लोगों के घरों तक जाकर मैडीकल जांच सुनिश्चित बनाए। जिन क्षेत्रों में पानी का स्तर अभी भी ज्यादा है, वहां जरुरत पड़ने पर किश्ती से हर संभव मैडीकल सेवाएं पहुंचाने को प्राथमिकता दी जाए, ताकि समय पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें।

डॉ. सिंह ने मंडाला छन्ना में राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की और क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने संत सीचेवाल को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इन क्षेत्रों के लिए 25 मेडिकल और 16 रैपिड रिस्पांस टीमें तैनात की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेडिकल सहायता हर जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने जिला प्रशासन और लोगों के सहयोग से मंडाला छन्ना में धुस्सी बांध की दरार को ठीक करने के लिए राज्यसभा सदस्य द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Sirsa Flood: सरसा में बाढ़ के खतरे को टालने के लिए जी-जान से जुटे ग्रीन एस के सेवादार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here