Prasav Watch: राजस्थान की ‘प्रसव वॉच’ को ‘नेशनल पब्लिक हैल्थ एक्सीलैंस अवार्ड’

Prasav Watch

जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। Prasav Watch: गुरुवार को नई दिल्ली स्थित स्थानीय होटल में आयोजित ‘नेशनल हैल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव’ में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ‘प्रसव वॉच’ एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए ‘नेशनल पब्लिक हैल्थ एक्सीलैंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान की ओर से यह सम्मान राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ​अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक डॉ. तरूण चौधरी ने ग्रहण किया। यह सम्मान राष्टÑीय स्तर पर प्रेषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा ‘‘प्रसव वॉच’’ नामक एप्लीकेशन संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से इन चिकित्सा संस्थानों पर हो रहे प्रसवों के लिए की गयी क्लिनिकल केयर एवं प्रॉसिजर्स की ड्यूटी स्टाफ/डॉक्टर द्वारा रियल टाईम डेटा एन्ट्री प्रसव कक्ष एवं पीएनसी वार्ड में उपलब्ध करवाये गये टेबलेट पर की जाती है।

इस एप्लीकेशन पर क्लिनिकल डेटा फीड करते समय ही सजेस्टीव मेसेज भी अलर्ट के रूप में संबंधित स्टाफ को रियल टाईम प्रदर्शित होते है जिसमें यह सम्मिलित होता है कि किस तरह की जटिलता होने की संभावना है एवं उसका निदान करने के लिए क्या संभावित कदम उठाये जाने हैं। राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां प्रमुख उच्च प्रसवभार वाले 360 मेडिकल इंस्टीट्यूट पर करवाये जा रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर और मॉनिटरिंग के लिए यह एप्लीकेशन संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की विडियो कॉन्फ्रेन्स से शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here