स्कूली छात्रों ने कोतवाली में जाकर समझी कानूनी प्रक्रिया

Baraut News
कोतवाली प्रभारी ने दी छात्रों को साइबर क्राइम की जानकारी

कोतवाली प्रभारी ने दी छात्रों को साइबर क्राइम की जानकारी | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ न्यूज)। संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा से 31 छात्र छात्राओं का एक समूह बडौत कोतवाली (Kotwali) में शैक्षणिक भ्रमण पर गया, जंहा छात्रों ने भारतीय संविधान में वर्णित कानूनी प्रक्रिया में कोतवाली और पुलिस की भूमिका को भली भांति समझा। बडौत शहर कोतवाल जे एस चौहान ने छात्रों को कोतवाली की कार्यप्रणाली को बारीकी से अवगत करातेहुए साइबर क्राइम के विषय मे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल का प्रयोग अत्यंत सोच समझकर करे। अनावश्यक लिंक पर क्लिक न करे। महिला प्रकोष्ठ की अधिकारियों ने बालिकाओं को महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के विषय मे बताया। Baraut News

इसके साथ छात्रों ने कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया, मालखाने में असलाह की देखभाल व रख रखाव के विषय मे भी जानकारी प्राप्त की। इंस्पेक्टर चौहान ने बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा व चरित्र पर विशेष ध्यान देने की सीख दी और बताया कि कोई भी गैर कानूनी काम न करें, क्योंकि नौकरी लगने पर पुलिस वेरीफिकेशन होता है और अनजाने में कई बार भविष्य खराब हो जाता है। डायरेक्टर दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कोतवाली प्रभारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरिता सिंह पी टी आई, शैलजा, नैंसी, कहकशा, छवि, साक्षी, अमन, प्रियांशु, धनंजय, अभिप्राय, अवित, आर्यन आदि उपस्थित रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी: पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी, 8 करोड़ से अधिक किसानों खाते में पहुंचा पैसा