विधायक को मारने की धमकी देने के दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad News
कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा को फोन पर धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) को फोन पर धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों में बंसीलाल तथा दिनेश का नाम शामिल है। आरोपी बंसीलाल औरंगाबाद का रहने वाला है जिसकी जीवन नगर में दूध की डेयरी है। आरोपी दिनेश बंसीलाल के पास काम करता है।

6 महीने पहले आरोपी बंसीलाल पर्वतीय कॉलोनी एरिया में अपनी डेयरी चलाता था, जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया, जो विधायक नीरज शर्मा ने संज्ञान में आने पर आरोपी बंसीलाल को वहां से अपनी डेयरी हटानी पड़ी थी। आरोपी इसी बात को लेकर विधायक से रंजिश रखने लगा और 15 अगस्त की शाम करीब 8:00 बजे आरोपियों ने दिनेश के फोन से विधायक नीरज शर्मा को गालियां दी तथा उसे और उनकी माता को जान से मारने की धमकी दी। नीरज शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस थाना सारण में दी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को मात्र 2 घंटे में काबू कर लिया। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here