ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व

Miranpur News
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

मीरांपुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल (Gyansthali Public School) में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ बच्चो द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कविता गीत, नृत्य एवं भाषण के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम की अभिव्यक्ति की। विद्यालय प्रांगण में चेयरमैन बी. पी. सिंह, प्रबन्धक उर्मिला सिंह, निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सयुंक्त रूप से ध्वजारोहण किया। Miranpur News

चेयरमैन बी. पी. सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता का अर्थ एवं इसकी महत्ता को बताते हुए कहा कि वैचारिक रूप से स्वतंत्र हुए बिना कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र नहीं हो सकता। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा कि देश प्रतिदिन प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और देश के प्रत्येक व्यक्ति को देश को विकसित बनाने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षकवर्ग के अतिरिक्त समाजसेवी राहुल शर्मा, सोनु धीमान, ऋतु मोहन, आफताब आलम, आस मोहम्म्द कैफ आदि उपस्थित रहे। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– नासा ने आर्कटिक वार्मिंग प्रयोग के लिए लॉन्च सेवा की घोषणा की