ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ समापन

Tibby News
भीषण गर्मी के बावजूद दमदार प्रदर्शन

भीषण गर्मी के बावजूद दमदार प्रदर्शन | Tibby News

  • विजेता टीम को ट्रॉफी तथा खिलाड़ी को मेडल देकर किया सम्मानित

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। शहर के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पास स्थित खेल मैदान में चल रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल मंगलवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव व पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा, विशिष्ट अतिथि डीएसपी श्रवण झोरड़, बीडीओ भंवर लाल स्वामी, सीबीईओ दलीप पारीक, महंगा सिंह ढिल्लों, सीआई फूलचंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद हुसैन खोखर, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बेनीवाल, गुड़िया सरपंच इमरान खान, प्रधानाचार्य जगदीश कुमार ने भाटी, रोहिताश चुघ, फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी महाले खां ने विजेता टीम को ट्रॉफी तथा टीम खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। Tibby News

जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों में वॉलीबाल (शूटिंग, स्मेशिग) महिला एवं पुरुष फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, महिला खो खो, महिला रस्सा कसी प्रतियोगिता में खेल भावना से खिलाड़ियों तथा मैच रेफरी ने भीषण गर्मी में खेल के प्रति जुनून देखते ही बन रहा था। इस मौके पर पीसीसी सचिव शबनम गोदारा ने विजय टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आपसी मन मुटाव भुलाकर खेल तथा टीम भावना से खेलकर ईमानदारी से शत प्रतिशत योगदान देने तथा पराजित टीम को निराश न होकर अपनी हार के कारण व खेल में की गई कमी को दूर करने पर बल देना चाहिए।

इस अवसर पर अतिथिगण ने ध्वज उतारकर समापन की घोषणा की। इस मौके पर विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी देकर तथा खिलाड़ी मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम प्रभारी, रेफरी, शारीरिक शिक्षक, टीम खिलाड़ियों, व्यवस्था में लगे शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भीषण गर्मी में भी दमदार प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर टीम भावना से खेलने का परिचय दिया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शूटिंग वॉलीबाल में मल्ल्ड़खेड़ा विजेता, पीरकामडिया उपविजेता तथा सालीवाला तृतीय स्थान पर रही। स्मेशिंग वॉलीबाल में सिलवाला टीम विजय रही। इसमें खास बात ये भी रही कि सिलवाला तथा मल्लड़खेड़ा की गत चैंपियन टीम ने ही ओलंपिक खेल के परिणाम को इस साल फिर से दोहराया है। महिला खो-खो में डबली कलां विजेता, साबुआना उपविजेता जबकि तीसरे स्थान पर खिनानिया की टीम रही।

महिला वर्ग के फुटबाल में 4 केएसपी विजेता, बेहरवाला कला उपविजेता, पुरुष वर्ग फुटबाल मेंसिलवाला खुर्द विजेता मिर्जावालीमेर उपविजेता, महिला तथा पुरुष वर्ग कब्बड़ी में रामपुरा रामसरा, महिला रस्साकसी मे मिर्जावाली मेर, खो खो में डबली कलां, महिला टेनिस बाल क्रिकेट में कुलचंद्र, पुरुष क्रिकेट में बशीर विजय रही। विजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेगी।

यह भी पढ़ें:– Himachal Pradesh: हिमाचल में भयंकर तबाही, 227 लोगों की मौत, 280 सड़कें ठप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here