खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में जीते 11 पदक

Kharkhoda News
खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता जो कि 21 से 24 अगस्त 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित की जा रही है।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता जो कि 21 से 24 अगस्त 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा (Partap School Kharkhoda) में आयोजित की जा रही है। तीसरे दिन के खेल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, असिसटैंट खंड शिक्षा अधिकारी तेजवीर, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवा किया। सम्पन्न हुई बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में अंडर 19 आयुवर्ग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

पदक विजेता खिलाड़ियों में सात्विक 46 किग्रा, शौर्या 52, जतिन 56, प्रांजल 60, देव शर्मा 64, जतिन 75, सक्षम 81, रीद्धुमन 91 व प्लस 91 में सचिन ने स्वर्ण पदक व संकेत ने 69 में रजत पदक प्राप्त किया। योगा में अंडर 17 में विराट, शुभम ने स्वर्ण व दीपांशु ने रजत, अंडर 19 में अंश नागर ने स्वर्ण, सक्ष्म ने रजत व आशीष ने कांस्य तथा अंडर 17 लड़कियों में अनुष्का ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कबड्डी में प्रताप स्कूल की टीम ने अंडर 14 व अंडर 17 में पहला स्थान व अंडर 19 में दूसरा स्थान, किक्रेट में प्रताप सकूल ने अंडर 14 में पहला व अंडर 17 में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, असिसटैंट खंड शिक्षा अधिकारी तेजवीर, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा आगामी खेल प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील लाकड‌़ा राजकीय विद्यालय मंडौरा, राजकुमार प्राचार्य राजकीय विद्यालय रोहणा, वेदपाल हैडमास्टर राजकीय विद्यालय कंवाली, राजेश शर्मा डीपी राजकीय विद्यालय झरोठ, निर्मल धनेलवाल राजकीय विद्यालय खरखौदा आदि महानुभाव भी उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पीलीबंगा में दो पार्षदों सहित पांच जने चढ़े टंकी पर