मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी काबू

Dhamtan Sahib News
आरोपियों से चोरीशुदा 7 मोटर साईकिलें बरामद

आरोपियों से चोरीशुदा 7 मोटर साईकिलें बरामद

  • मुख्य आरोपी विकास रिमांड पर | Dhamtan Sahib News

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। पुलिस चौंकी धमतान साहिब ने मोटर साईकिल चोरी (Theft) करने के 4 आरोपियों को चोरीशुदा 7 मोटर साईकिल सहित गिरफतार करने कामयाबी हासिल की गई है। पकडे गए आरोपियों की पहचान विकाश उर्फ जानी वासी कालवन (मुख्य आरोपी), विजय वासी लोहचब, साहिल वासी बुडायन व सन्ताराम वासी हरनामपुरा के रुप में की गई है। Dhamtan Sahib News

प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डीएसपी श्री अमित कुमार ने बतलाया कि पुलिस चौकी धमतान साहिब के प्रभारी एएसआई जसबीर सिंह द्वारा एक मोटर साईकिल चोर गिरोह को पकडने में कामयाबी हासिल हुई है । पकडे गए मुख्य आरोपी विकाश उर्फ जानी वासी कालवन ने मोटरसाईकिल चोरी की 9 वारदाते करना कबुल किया है। पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर चोरी शुदा 7 मोटर साईकिलों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करके अपने साथियों को सस्ते दामो में बेच देता था। Dhamtan Sahib News

आरोपी विकाश के कब्जा से तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई है जो एक कालवन से, एक जीन्द पटियाला चौंकी के मामले में चोरी शुदा तथा एक बिना नं0 प्लेट की मोटर साईकिल एच एफ डिलैक्स जो नरवाना से चोरी की गई थी। आरोपी विकास द्वारा इसके साथी आरोपी विजय को तीन मोटर साईकिलें बेची थी उनमे से एक मोटर साईकिल मार्का एच एफ डिलैक्स नागरिक हस्पताल जीन्द से चोरी शुदा है को उसने आगे अपने साथी साहिल वासी बुडायन को बेची गई को बरामद किया गया है। बाकि बची हुई मोटरसाईकिलों को बरामद करने के लिए पुलिस के प्रयास जारी है।

सभी चारो आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया जहाँ से माननीय अदालत के आदेश पर तीन आरोपियों विजय, साहिल व सन्ताराम को बन्द जुडिशियल जिला जेल जीन्द करवाया गया है व मुख्य आरोपी विकास को रिमाण्ड पर लिया गया है। Dhamtan Sahib News

यह भी पढ़ें:– सनकी युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here