सनकी युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग

Amroha News
15 घंटे बाद मिला युवक का शव, पत्नी व कार की तलाश जारी

15 घंटे बाद मिला युवक का शव, पत्नी व कार की तलाश जारी

  • घर से निकलते वक्त पिता बहन को मारी थी टक्कर | Amroha News

अमरोहा/गजरौला (सच कहूँ/कपिल कुमार)। एक हैरान करने वाले मामले में, जहां पैसों को लेकर पिता से विवाद के बाद युवक अपनी गर्भवती पत्नी (Pregnant Wife) को कार से लेकर निकला। पहले युवक ने पिता, बहन और मां को टक्कर मारी। फिर इसके बाद करीब 80-90 की स्पीड में पत्नी समेत कार लेकर गंगा नदी में कूद गया। नदी में तेजी से घुसती कार देख लोगों ने शोर मचा दिया। लेकिन कुछ सेकेंडों में ही कार तेज बहाव में बहकर गायब हो गई। घटना के बाद रात में सीओ, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। Amroha News

पति-पत्नी और कार की तलाश करने के लिए पीएसी ने फ्लड लाइन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार सुबह करीब 10 किमी दूर पति का शव बरामद हो गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पत्नी और कार की तलाश जारी है। घटना थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खादर की है। जहां का निवासी शाहने आलम दिल्ली में दर्जी का काम करता है। गुरुवार की शाम वह पत्नी नाजिया को दिल्ली ले जाने के लिए कह रहा था। इस बात को लेकर पिता साबिर व मां से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देकर कार में सवार हो गए। जैसे ही उसने गाड़ी चलाई उसे रोकने के लिए उसके पिता मां व बहन कार के आगे खड़े हो गए। Gajraula News

इस पर सभी को टक्कर मारते हुए वह गाड़ी लेकर चला गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि शाहने आलम ने पड़ोसी गांव पपसरा खादर के बांध से कार सहित गंगा में छलांग लगा दी। कार समेत पति-पत्नी के गंगा में कूदते ही गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने काफी तलाश की। लेकिन, देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर सर्चिंग शुरू की। गांव से करीब 10 किमी दूर जाकर शाने आलम का शव बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर युवक की पत्नी नाजिया और कर की तलाश गोताखोर कर रहे हैं जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। Amroha News

सीओ धनौरा अरुण कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया है। पांच माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी। गंगा के तेज बहाव के चलते दोनों काफी दूर बह गए हैं। शाने आलम का शव मिला है। पत्नी और कार की तलाश की जा रही है। पानी का बहाव तेज है। जिसके चलते संभल और बुलंदशहर पुलिस को भी तलाश कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:–डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरते -उपायुक्त