अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने को लेकर वर्कशॉप का आयोजन | Panipat News
पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान के तहत स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन में मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने को लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। Panipat News
इस मौके पर ज्योति शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य बहुत ही जरूरी है। इसलिए बच्चियां अपने-अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो उसका परिणाम आगे आने वाले समय में परिवार व समाज के लिए हितकारी होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चियां स्वयं स्वास्थ्य से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए अपने परिवार, सहेलियों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी बच्चियां अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए। Panipat News
उन्होंने कहा कि बच्चियां स्वस्थ रहेगी तो परिवार व समाज भी स्वस्थ व मजबूत बनेगा। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो अपने जनदीकी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा बच्चियों व महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की है। योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।
कार्यक्रम में बच्चों को खान पान से संबंधित व बच्चियों में खून की कमी को पूरा करने बारे अच्छा खान-पान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। Panipat News
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर कौर,बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता,सीडीपीओ रजनी दत्ता व पुष्पा रानी,प्रिंसिपल कुसुम बंसल, डॉ श्रेया मिढ़ा, डॉ सुमति सैनी,मेघा भाटिया,नवीन मुंजाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा बच्चियां मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– सनकी युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग