Rajasthan में महंत की हत्या, लोगों की उमड़ी भारी भीड़, बदमाश फरार

Delhi News
Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)।  Rajasthan Crime: राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले में डिग्गी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक महंत की नृशंस हत्या (crime) कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी के गढ़ परकोटे के पास स्थित भूरया महादेव मंदिर महंत सियाराम बाबा की मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के कारणों व हत्यारों का अभी पता नहीं चला है। आज सुबह मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि मृतक महंत सियाराम बाबा पिछले 50 वर्षों से यहीं रह रहे थे और भगवान की सेवा में लगे रहते थे। डिग्गी थानापुलिस मौके पर मौजूद है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।