स्कूलों द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम

Fazilka News
बच्चे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को दे रहे सार्थक संदेश

बच्चे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को दे रहे सार्थक संदेश | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशों और डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का डॉ. सेनु दुग्गल (Dr. Senu Duggal) की प्रेरणा से जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री दौलत राम और ब्लॉक खुईयां सरवर के बीपीईओ सतीश मिगलानी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों द्वारा नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएं। ब्लॉक खुईयां सरवर के, क्लस्टर खुईयां सरवर के स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया गया। Fazilka News

जानकारी देते हुए सीएचटी मैडम जसविंदर कौर ने बताया कि पंजाब से नशे का कोढ़ खत्म करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर पूरे संकुल के विद्यालय शिक्षकों एवं युवा छात्रों द्वारा विभिन्न प्रेरक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एक सार्थक संदेश दिया जा रहा है। Fazilka News

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए दीवान खेड़ा स्कूल के मुख्य शिक्षक और राज्य पुरस्कार विजेता सुरिंदर कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, कोरियोग्राफी और भावनात्मक भाषणों के माध्यम से समाज को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है। सभी के संयुक्त प्रयास से हमारे समाज के माथे से नशे का कलंक मिटाकर एक निष्पक्ष समाज का निर्माण किया जा सकता है। इन कार्यक्रमों के तहत कलस्टर खुइयां सरवर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी तेलु पुरा, ढाणी हरिपुरा, तेलु पुरा, बकैनवाला, दीवान खेड़ा, दौलत पुरा विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशा विरोधी जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यापक नरिंदर सिंह, संदीप कुमार, शविंदर सिंह, मैडम हरजीत, मैडम कमलेश, ओम प्रकाश सहित सभी अध्यापकों द्वारा सराहनीय सेवाएं प्रदान की गई। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– नौकरी तलाशने के बजाय रोजगार देने वाले बनें युवा : डॉ. अतुल गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here