नटखट बाल गोपाल प्रतियोगिता 17 को

Jaipur News
नटखट बाल गोपाल प्रतियोगिता 17 को

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। अनबीटेबल ग्रुप जयपुर एवं बियानी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नटखट बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर को विद्याधरनगर स्थित बियानी कॉलेज के सभागार में सांय 4 से 8 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में 9 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ श्रीकृष्ण के बाल्यकाल एवं उनकी लीलाओं की प्रस्तुति देंगे। Jaipur News

प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना तथा बियानी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने किया। विकास सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य श्रीकृष्ण के बाल्यकाल के बारे में बच्चों को बताना तथा जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करना है। डॉ. संजय बियानी ने बताया की कृष्ण का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है। इससे जीवन जीने एवं जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Rajouri: मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी सहित 4 शहीद, दो आतंकी भी ढेर