यूपी-हरियाणा सीमा निर्धारण को दूसरे दिन भी चला चिन्हीकरण का कार्य

Kairana News
हरियाणा के नवादा व बेसिक गढ़ी तथा यूपी के मंडावर क्षेत्र में हुई पिलरों की निशानदेही

हरियाणा के नवादा व बेसिक गढ़ी तथा यूपी के मंडावर क्षेत्र में हुई पिलरों की निशानदेही

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर यूपी-हरियाणा सीमा विवाद (Dispute) के निस्तारण के लिए स्थापित किये जाने वाले पिलरों की निशानदेही का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। सर्वे ऑफ इंडिया एवं दोनों प्रदेशों के राजस्व विभाग की टीमों ने पिलरों की चिन्हीकरण के लिए दिनभर अपना पसीना बहाया। Kairana News

करीब पांच दशक पुराना यूपी-हरियाणा सीमा विवाद का मामला चंडीगढ़ हाईकोर्ट में विचाराधीन है। विगत दिनों हाईकोर्ट ने दोनों प्रदेशों की सीमाओं के निर्धारण हेतु पिलर लगाने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में एक दिन पूर्व सर्वे ऑफ इंडिया चंडीगढ़ से सर्वेयर मुकेश जैन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पानीपत जिले के राणा माजरा से लगती सीमा पर पिलर लगाने के लिए निशानदेही का कार्य शुरू किया था। शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्वे ऑफ इंडिया चंडीगढ़ एवं दोनों प्रदेशों के राजस्व विभाग की टीम द्वारा पिलरों के चिन्हीकरण का कार्य किया गया। Kairana News

इस दौरान हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव नवादा व बेसिक गढ़ी की सीमा क्षेत्र में पिलरों की निशानदेही का कार्य किया गया। टीम द्वारा सिजरे के आधार पर पैमाइश करके पिलर लगाने के स्थान की निशानदेही का कार्य किया जा रहा है। टीमें पूरे दिन पिलरों के चिन्हीकरण के कार्य में जुटी रही। कैराना की राजस्व टीम में शामिल सर्वे लेखपाल यमुना प्रसाद ने बताया कि विगत गुरुवार को हरियाणा के राणा माजरा में पिलरों की निशानदेही का कार्य किया गया था। शुक्रवार को भी पानीपत जिले की सीमा के गांव नवादा व बेसिक गढ़ी में चिन्हीकरण का कार्य किया गया है। यूपी के मंडावर क्षेत्र में भी एक सब-रिफरेन्स पिलर के लिए स्थान चिन्हित हुआ है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Abohar News: पड़ोसी हुड़दंगियों ने किया परिवार पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here