कैराना नपा की बोर्ड बैठक में करोड़ो के प्रस्ताव पारित

Kairana News
नगरपालिका में आयोजित बोर्ड बैठक में करोड़ो रूपये के विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगरपालिका में आयोजित बोर्ड बैठक में करोड़ो रूपये के विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस दौरान सभासद शगुन मित्तल (Shagun Mittal) ने कस्बे में तीन स्थानों पर गगनचुंबी राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाए जाने, आमजन को बंदरों व कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने तथा वार्ड-15 में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने आदि की मांग की। Kairana News

शुक्रवार को नगरपालिका के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मासिक नक्शा आय-व्यय माह अगस्त-2022 से माह जून-2023 तक जिसमें आय-25,50,89,605 रुपये तथा व्यय-26,69,38,217 रुपये का अनुमोदन किया गया। इस दौरान नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु पालिका की नवसृजित सीमाओं में पाइप लाइन बिछाने तथा नए नलकूपों का अधिष्ठापन कराए जाने हेतु 2,35,84,995 रुपये, पालिका की सीमा विस्तारित क्षेत्र में सड़क/नाली/नाला का निर्माण कार्य कराए जाने हेतु 16,13,74,823 रुपये, नगर की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु एलईडी लाइटों की आपूर्ति के लिए 88,50,015 रुपये, नगर की सफाई-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु उपकरण व कीटनाशक दवाओं

की आपूर्ति वाहनों की मरम्मत के लिए 69,23,000 रुपये तथा नगर विकास विभाग उत्तर-प्रदेश शासन लखनऊ के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नगर की मूलभूत/अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने हेतु तैयार की गई डीपीआर के लिए 9,25,03,013 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा रामड़ा रोड से बाईपास रोड की बराबर में 200 मीटर नाला निर्माण के स्थान पर मोहम्मदी मस्जिद से कैराना-पानीपत बाईपास की ओर रामड़ा रोड के उत्तरी दिशा में परिवर्तन किए जाने की स्वीकृति तथा पालिका के नवसृजित क्षेत्र में कर निर्धारण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविन्द्र कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली तथा नगरपालिका के सभासदगण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– रोष: नर्सिंग छात्राओं व देश भगत यूनिवर्सिटी मैनेजमैंट में बढ़ा तनाव