घर की पेटी में रखे जेवरात-नकदी चोरी

Bhiwani News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव सतीपुरा स्थित एक घर की पेटी में रखे सोने के जेवरात व हजारों रुपए की नकदी चोरी हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कपिल कुमार (47) पुत्र गोपालराम जाट निवासी वार्ड 1, गांव सतीपुरा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने 26 सितम्बर को शाम करीब 4-5 बजे अपने घर में रखी पेटी खोली तो उसमें रखे हुए सोने के करीब 32 तौले के जेवरात गायब थे। Hanumangarh News

इनमें दो हार, एक जोड़ी सोनी की टॉप्स, दो सोने की चेन, चार अंगूठी सोने की, एक शिंगार पटी सोने की, चार जोड़ी सोने के कांटे, करीब 7-8 रुपए की नकदी गायब थी। कपिल कुमार के अनुसार उसे घर पर पीओपी का कार्य चल रहा था। उसे शक है पीओपी का कार्य करने वालों ने जेवरात व नकदी चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दलीप सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सरपंचों ने की बिलों का भुगतान करवाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here