सब्जी मंडी व पंचायत समिति कार्यालय के बाहर से दो बाइक चोरी

Hanumangarh News

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की सब्जी मंडी में सुबह सब्जी खरीदने आए व्यक्ति की बाइक अज्ञात जना चोरी कर ले गया। इसी प्रकार टाउन में पंचायत समिति कार्यालय के पास से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में जंक्शन व टाउन पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार बाबू खां (40) पुत्र सफी मोहम्मद निवासी सब्जी मंडी के नजदीक टाउन ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह बुधवार सुबह करीब 6 बजे जंक्शन की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसपी 3135 पर सवार होकर पहुंचा। Hanumangarh News

मोटर साइकिल सब्जी मंडी के गेट के पास साइड में खड़ी कर सब्जी मंडी के अंदर चला गया। पीछे से कोई व्यक्ति मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। वह करीब 7.30 बजे वापस आया तो मोटर साइकिल नहीं मिली। मोटर साइकिल की काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। मोटर साइकिल की आरसी कालूराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी टाउन के नाम से है। पुलिस अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सब्जी मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर अज्ञात चोर की पहचान के प्रयासों में जुटी है। जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार सिहाग कर रहे हैं।

उधर, गुरप्रीत सिंह (43) पुत्र कुलवंत सिंह खत्री निवासी वार्ड 29, गली नम्बर 15, नई आबादी, टाउन ने टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह 25 सितम्बर को शाम करीब 5.20 बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसए 5386 लेकर टाउन में पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा। वह हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के बाहर मोटर साइकिल खड़ी कर पंचायत समिति कार्यालय में चला गया। Hanumangarh News

कुछ देर बाद वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। वह अब तक अपनी मोटर साइकिल तलाश करता रहा पर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामप्रसाद को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सरपंचों ने की बिलों का भुगतान करवाने की मांग