जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर चढ़ाया ट्रैक्टर, खेत स्वामी की मौत

Firozabad News
जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर चढ़ाया ट्रैक्टर, खेत स्वामी की मौत

दो महिला सिपाही हुई घायल, डीएम एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स पहुंचा मौके पर

  • चार आरोपियों को लिया गया हिरासत में, होगी गैंगस्टर की कार्यवाही | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। थाना नारखी के गढ़ी कल्याण में जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम (Police Team) पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक व दो महिला सिपाही घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने खेत स्वामी उद्यान निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाहियों को भर्ती किया गया है। वारदात के बाद एसएसपी, एसपी सिटी, एसडीएम सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया है। Firozabad News

थाना नारखी के फतेहपुर कोटला निवासी सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक जगदीश पाल सिंह (67 साल ) ने थाना समाधान दिवस में एसएसपी आशीष तिवारी से नीलामी में गढ़ी कल्याण में ली भूमि को कब्जा किए जाने की शिकायत की थी । एसएसपी ने उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे । मंगलवार को तहसीलदार सदर पुष्कर मिश्रा, कानूनगो कृष्णकांत कठेरिया, लेखपाल अशोक कुमार के साथ थाने का फोर्स लेकर कब्जा हटवाने को गए थे। कब्जा हटाने के दौरान पीड़ित जगदीश पाल सिंह व नेक्षपाल, इंद्रपाल पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के दौरान ट्रैक्टर लाकर टीम पर चढ़ा दिया। इसमें आवेदक जगदीश पाल के साथ-साथ फोर्स में शामिल महिला महिला कांस्टेबल राधा एवं कोमल घायल हो गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर चढ़ाए जाने की सूचना आला अफसरों को दी गई।

सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा , एसडीएम सदर विकल्प कुमार व सीओ टूंडला अनिवेश कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार को जिला अस्पताल भेजा। यहां घायल जगदीश पाल सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महिला सिपाहियों को उपचार को भर्ती कराया है। इधर सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दी। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। Firozabad News

एसएसपी ने मामले पर क्या कहा | Firozabad News

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गढ़ी कल्याण में जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर नेत्रपाल, इंद्रपाल पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें महिला दो आरक्षी को चोट आई हैं, जबकि जगदीश पाल बेहोश हो गए थे। अस्पताल भेजने के दौरान मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा। केशव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी को टीमें गठित कर दी है। गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– हत्या के मामले में 5 दोषी करार, 9 अक्टूबर को सजा सुनाएगी अदालत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here