न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए दिनेश कुमार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एडीजे (पॉक्सो विशेष) मुमताज अली के स्टेनो दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) न्यायिक कर्मचारी संघ कैराना (Kairana) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास बालियान को 16 मतों से पराजित किया है। शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडीजे(पॉक्सो विशेष) मुमताज अली, निर्वाचन अधिकारी एडीजे रेशमा चौधरी (रेप एंड पॉक्सो) व सीजेएम प्रतिभा की देखरेख में न्यायिक कर्मचारी संघ कैराना की कार्यकारिणी-2023 का चुनाव सम्पन्न हुआ। Kairana News

इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में तैनात कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे दिनेश कुमार ने कुल 55 मत प्राप्त किये, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विकास बालियान को 39 मत मिले। इस प्रकार दिनेश कुमार 16 मतों से विजयी प्राप्त करके न्यायिक कर्मचारी संघ कैराना के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वह एडीजे(पॉक्सो विशेष) मुमताज अली के स्टेनो के पद पर तैनात है। Kairana News

इसके अलावा सचिव पद पर गौरव तरार, कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण मिश्रा ने जीत हासिल की। वहीं, अंकित राठी उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। चुनाव को निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराने में एल्डर कमेटी में शामिल प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी ललित श्याम, जिला जज पीए रत्न सिंह व पॉक्सो कोर्ट में तैनात पेशकार रूप गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने न्यायिक कर्मचारी संघ कैराना के निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं ज्ञापित की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनकर लुटेरा फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here