ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर दो लाख हड़पने का आरोप

Kairana News
Kairana News: रिटायर्ड फौजी पर छेड़छाड़ व गाली-गलौच का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव इस्सोपुर खुरगान में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Grahak Seva Kendra) संचालक पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने दो लाख रुपये की धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए एडीएम को अलग-अलग शिकायती-पत्र दिए है। खादर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी मीना, वसीला व अहसान ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह को तीन अलग-अलग शिकायती-पत्र दिए है। Kairana News

बताया कि एक युवक गांव में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। उक्त ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने उनके द्वारा अपने खाते में जमा की गई दो लाख रुपये की धनराशि हड़प ली है, जिसमें मीना व वसीला के 92-92 हजार तथा अहसान के 16 हजार रुपये शामिल है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपी की पत्नी तथा उसके भाई उन्हें धमकी देते है। पीड़ितों ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– निर्माणधीन बस अड्डे पर हुई चोरी