एमए लोक प्रशासन के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं

Sirsa News
एमए लोक प्रशासन के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं

नमन तंवर ने 80 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी किया टॉप

  • टॉप-10 में शामिल सभी छात्राएं शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए एमए लोक प्रशासन के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज (Shah Satnam Ji Girls College) की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। द्वितीय सेमेस्टर में सभी टॉप-10 विद्यार्थी इसी कॉलेज की छात्राओं ने बटोरे हैं। नमन तंवर ने 80 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी टॉप किया है। जबकि सरोज रानी ने 78 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और रिया ने 76.71 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। Sirsa News

इसके अलावा मोनिका ने 76.43 प्रतिशत के साथ चौथा, निधि और देवकी ने संयुक्त रुप से 75.86 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां, लवप्रीत ने 75.29 प्रतिशत अंक लेकर छठा, कमलेश रानी ने 74.86 प्रतिशत अंक लेकर सांतवां, रमनदीप 74.71 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, प्रमोद ने 74.43 प्रतिशत अंकों के साथ नौंवां और अनुराधा ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इस कक्षा की सभी छात्राओं ने मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। केवल एक ही छात्रा की फर्स्ट डिवीजन है। इसी प्रकार चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा किरण ने भी 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉप कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। Sirsa News

कपिशा पूनिया ने 81.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, महिमा ने 80.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा और शिवांगी ने 79.60 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रेखा ने 78.20 प्रतिशत अंकों के साथ छठा और निधि ने 76.40 प्रतिशत अंक लेकर आठवें स्थान पर कब्जा किया। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को और अध्यापकगणों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. गीता मोंगा ने छात्राओं और अध्यापकगणों को बधाई दी तथा महाविद्यालय का नाम चमकाने वाली छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– निर्माणधीन बस अड्डे पर हुई चोरी