बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

Kairana News
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गुरुवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान (Playground) में परिषदीय विद्यालय की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एकेडमिक रिर्सोस पर्सन(एआरपी) इकबाल अहमद, गजानंद, ब्लॉक अध्यक्ष संजय देशवाल, गुलाब सिंह तथा विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में साहब शेखूपुरा, 100 मीटर में आवेश बराला, 200 मीटर में नीरज ऐरटी व 400 मीटर में कार्तिक हिंगोखेड़ी स्टार रहे। Kairana News

बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में परी जगनपुर, 100 मीटर में साक्षी मुंडेट कलां, 200 मीटर में आकांक्षा मवी व 400 मीटर दौड़ में नाजरीन मवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सन्नी ऐरटी, 200 मीटर में वसीम, 400 मीटर में कृष्ण टिटौली, 600 मीटर में सन्नी ऐरटी तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पवनी जगननपुर, 200 मीटर में वंशिका बीनड़ा, 400 मीटर में स्वाति सहपत व 600 मीटर में अंशिका कसेरवा कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हिंगोखेड़ी बालिका वर्ग में पंजीठ तथा खो-खो में बालक और बालिका वर्ग में मवी उच्च प्राथमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Kairana News

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बालक-बालिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल व खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी सचिन रानी तथा विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए व्यायाम शिक्षक अमित कुमार, दुर्गेश गोयल व उनकी पूरी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रंगोली टीम में रश्मि वर्मा, साक्षी, ललिता, रीति, राशि आदि को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सोनीपत में मीडिया कार्यशाला-वार्तालाप का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here