खाद्य सुरक्षा अधिकारी गगनदीप ने कहा, सैंपल फेल होने पर होगी कार्रवाई
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक कमीशनर मनजिंदर सिंह ढिल्लों के निर्देशों पर लोगों को बढ़िया एंव उच्च क्वालिटी के खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए विभाग की जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गगनदीप कौर द्वारा जिले भर में मिठाई की दुकानों, बेकरी एवं डेयरियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। Abohar News
इसी के तहत आज मैडम गगनदीप कौर ने अपनी टीम के साथ जिला फाजिल्का सहित अबोहर के आलमगढ़ चौक, श्रीगंगानगर रोड़, सरकूलर रोड आदि पर मिठाई की दुकानों, बेकरी एवं डेयरियों से विभिन्न प्रकार के सेंपल लेकर जांच हेतू लैब में भेज गए। मैडम गगनदीप ने बताया कि सैंपल लेने का यह अभियान पिछले करीब एक सप्ताह से चलाया जा रहा है ताकि लोगों को इस बार त्योहारी सीजन में मिलावटी वस्तुआें से बचाया जा सके। उन्हाेेंंनें बताया कि इस जांच अभियान में हर दुकानदार के फूड लायसेंस चैक किए जा रहे हैं, अगर कोई भी व्यक्ति लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। Abohar News
इसलिए सभी खाद्य पदार्थों के संचालक किसी प्रकार का मिलावटी सामान लोगों को बेचें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेेंंनें लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके घरों के निकट कोई भी व्यक्ति बाहर से किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ लाकर स्टोर करता है उसकी सूचना विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। Abohar News
यह भी पढ़ें:– देशभर में 69 वारदातों में 73 लाख की ठगी करने का आरोपी गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा














