ग्रुप डी परीक्षा की परीक्षा में चश्मा ले जाने पर संशय बरकरार

CET Group D Exam
ग्रुप डी परीक्षा की परीक्षा में चश्मा ले जाने पर संशय बरकरार

शनिवार से दो दिन NTA की निगरानी में होगी परीक्षा | CET Group D Exam

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की निगरानी में होने वाली हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ग्रुप डी  (CET Group D Exam) की भर्ती संबंधी परीक्षा 21 अक्टूबर से हरियाणा प्रदेश के 17 जिलों में शुरू होगी दो दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ग्रुप डी की इस परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। सरकार की तैयारी को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा ली जा रही हो।

एक दिन पहले इस परीक्षा के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सभी जिलों के उपायुक्त में पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं। 21 अक्टूबर को शुरू होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी चश्मा साथ ले जा सकेंगे या नहीं इस विषय पर अभी तक सन से बना हुआ है हालांकि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी दिशा निर्देशों में चश्मा ले जाने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हिसार में अभी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उसमें को भी अनुचित साधन करार दिया गया है। सब की परीक्षा देने वाले बहुत परीक्षार्थी ऐसे भी होंगे जिनकी आंखें कमजोर हैं वह उन्हें नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह पर चश्मा लगाना पड़ता है।

बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन होगी | CET Group D Exam

उपायुक्त उत्तम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में 21 व 22 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि सुचारू एवं पारदर्शिता ढंग से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों में पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी। परीक्षा के समय जैमर चालू रहेेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त फ्लाईंग स्क्वायड नियुक्त की गई है। परीक्षा केंद्रों पर केवल एक ही प्रवेश द्वार होना चाहिए।

बेल्ट सहित बालियों पर भी प्रतिबंध

परीक्षार्थी द्वारा फोन व ब्ल्यूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, घड़ी, बेल्ट, अंगूठी, चेन, बाली आदि जैसे आभूषण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित) आदि को परीक्षा केंद्रों में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

आभूषण ना निकलने की सूरत में डॉक्टर टेप लगानी जरूरी

यदि कोई आभूषण निकलने की स्थिति ना हो, तो उस पर डॉक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय यदि किसी परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक या एडमिट कार्ड में डाटा मिसमैच पाया जाता है, तो परीक्षार्थी से अंडरटेकिंग लिया जाए, ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षार्थी की आसानी से पहचान की जा सके।

शुरुआती आधे घंटे में पूरी करनी होगी अटेंडेंस शीट | CET Group D Exam

परीक्षा के शुरू होने के 30 मिनट के अंदर-अंदर अटेंडेंस शीट पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की हर संभव सहायता की जाए। परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था,पानी व शौचालय सहित अन्य सभी उचित व्यवस्थाएं होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए। परीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जिला कोऑर्डिनेटर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– कुख्यात मुकीम गैंग के गुर्गे हैदर व वाहिद पर आरोप तय