गुड टच व बेड टच में समझाया फर्क

Hanumangarh News
गुड टच व बेड टच में समझाया फर्क

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित बाल विद्या मंदिर विद्यालय में सोमवार को बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी देने के लिए कार्यशाला रखी गई। ईनाया फाउंडेशन (Enaya Foundation) टीम की ओर से आयोजित कार्यशाला में समझेंगे बच्चे तभी तो अपने हक के लिए लड़ेंगे बच्चे, पोक्सो एक्ट और हैल्पलाइन नम्बर 1098, छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी जानकारी छात्राओं को दी गई। ईनाया फाउंडेशन टीम लीडर मोनिका तंवर ने बताया कि बेटियों की सुरक्षा एवं स्वाभिमान जैसे मुद्दों को लेकर संवेदनशील अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी (आईएएस) का 2017 से यह नवाचार है। डॉ. सोनी हनुमानगढ़ जिले के गांव धन्नासर निवासी हैं। इस नवाचार को गुड टच, बैड टच, समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो का नाम दिया गया है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सभापति ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here