हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को गन्ने के भाव बढ़ाकर दीपावली पर दी सौगात

Haryana News
हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को गन्ने के भाव बढ़ाकर दीपावली पर दी सौगात

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने गन्ना किसानों को दीपावली की सौगात देते हुए गन्ने के भाव 372 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपए प्रति क्विंटल कर दिए है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष गन्ने के भाव 386 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए करने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना किसानों को दी गई सौगात से भिवानी के गन्ना किसानों में खुशी का माहौल है। भिवानी के गन्ना उत्पादक किसानों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे किसानों की आय बढ़ाने वाला कदम बताया है। Haryana News

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश के बड़े क्षेत्र में गन्ने की फसल को प्रमुख तौर पर उगाया जाता है। जिससे बनने वाले विभिन्न उत्पाद जो अपनी मिठास से हमारे भोजन का अंग बन गए है। भिवानी जिला के गांव रेवाड़ीखेड़ा के किसान श्रीभगवान, बृजपाल, टाली व बिजेंद्र सिंह व बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गन्ने के भाव बढ़ाए जाने का वे स्वागत करते है। प्रति क्विंटल 14 रुपए का भाव बढ़ाए जाने से उनके खेत में उत्पादन होने वाला गन्ने पर उन्हे अच्छा-खासा लाभ होगा तथा इससे उनकी आय बढ़ेगी। गन्ना किसानों ने बताया कि गन्ना उत्पादन के दौरान काफी लागत किसानों की आती है। ऐसे में गन्ने के भाव बढ़ने से अब लागत व लाभ की खाई को वे पाट पाएंगे। उन्हे अब 386 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा, यह मुख्यमंत्री की बेहतर घोषणा है। Haryana News

हालांकि गन्ना किसानों ने कहा कि भाव में बढ़ोत्तरी ओर भी की जानी चाहिए थी, ताकि किसानों को अधिकाधिक लाभ हो सकें। क्योंकि पिछले दिनों कपास की फसल में काफी नुकसान हुआ है तथा बारिश की कमी के कारण धान उत्पादन में भी कमी आई है, ऐसे में गन्ने की फसल में बेहतर भाव मिलने से उन्हे इस घाटे से उभरने का मौका मिलेगा तथा वे अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे। कुछ किसानों ने कहा कि वे आमतौर पर ठेके पर लेकर खेती करते है, इससे उन्हे खेत मालिकों को भी पैसा चुकाना पड़ता है, अब गन्ने का भाव बढ़ने से वे खेत मालिक का पैसा चुकाने के बाद खेत मालिक को खेत का ठेका व माल का पैसा चुकाने के बाद अच्छी बचत कर पाएंगे। Haryana News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर में दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here